Categories
फरीदाबाद

ग्रीनफील्डस कॉलोनी के B ब्लॉक को वार्ड बंदी में अलग बांटने पर आवासीय सुधार मण्डल ने निकाला विरोध मार्च ।

26 मार्च 2022

आज ग्रीनफील्डस कॉलोनी की RWA आवासीय सुधार मण्डल द्वारा ग्रीनफील्डस कॉलोनी के B ब्लॉक को वार्ड बंदी में अलग बांटने में विरोध में सड़कों पर उतरना पड़ा । नई वार्ड बंदी में प्रशासन ने कानून व नियमों से खिलवाड़ करते हुए ग्रीनफील्डस कॉलोनी की तरह ही सारे फरीदाबाद को बहुत ही बेतुके व जन विरोधी तरीके से बाँट दिया है ।

इस मौके पर NIT 1 और 2 चौक से लेकर नगर निगम कार्यालय तक पैदल विरोध यात्रा निकाली गई जिसमें समस्त फरीदाबाद के और भी पीड़ित महत्वपूर्ण संगठन व गणमान्य समाज सेवियों ने वार्डबंदी ड्राफ्ट को जलाते हुए विरोध जताया ।

इस मौके पर ग्रीनफील्डस कॉलोनी का प्रतिनिधित करते हुए आवासीय सुधार मण्डल की तरफ से प्रधान आचार्य आदित्य शर्मा, महासचिव अधिवक्ता सन्नी खण्डेलवाल, उप प्रधान श्री कामेश्वर पांडे, उप प्रधान कुलदीप सिंह, संयुक्त सचिव श्री जे एल कौल, कोषाध्ययक्ष श्री एम के वर्मा, श्री राजेश शर्मा, श्री गोपाल किशन, श्री पी सी सैनी, श्री प्रमोद शर्मा, श्री अशोक शर्मा, श्री बाबू खान, श्री बी बी गुलाटी, श्री दुष्यंत गोयल, श्री सुनील कुमार, श्रीमान भण्डारी, श्री वीरेंद्र ढींगरा, श्री सुदेश कुमार, श्री प्रमोद चड्डा, श्री भुवनेश्वर प्रसाद, श्री लाल सिंह सोनी ने वार्ड बंदी के विरोध के साथ साथ ग्रीनफील्डस कॉलोनी की बदहाली को दूर करने हेतु भी आवाज उठाई ।

Share