10 सितंबर 2025 । फरीदाबाद । यमुना में बाढ़ के कारण यमुना किनारे फरीदाबाद के अनेकों गाँव प्रभावित हुऐ हैं । कई घर पानी में डूब गए । सैंकड़ों परिवारों को अपने घरों को छोड़ के जाना पड़ा है और अपने घर से बेघर हो गए । उनके घर का सारा सामान पानी में डूब गया ।
बाढ़ पीड़ित परिवारों को मदद का हाथ बढ़ाने के लिए ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के रेसिडेंट्स श्री सुभाष यादव जी, श्री सन्नी खंडेलवाल जी, श्री मुकेश कौशिक जी, नवशा फाउंडेशन व हम हिंदू हैं संगठन के श्री संकेत भाटी जी के प्रयास से ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के सम्मानित निवासियों ने फरीदाबाद क्षेत्र में बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए पुराने कपड़ों को इक्कठा किया और एकत्रित वस्त्रों को जरूरतमंद बाढ़ पीड़ित परिवारों तक पहुंचाया ।




इस अवसर पर समाज सेवी श्री सन्नी खंडेलवाल जी ने बताया कि :
“मुसीबत के समय में समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर पीड़ितों की मदद करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा और सामाजिक जिम्मेदारी को निभाना हम सभी का कर्तव्य है ।”
समाजसेवी श्री सुभाष यादव जी और श्री मुकेश कौशिक जी ने बताया कि “नर सेवा नारायण सेवा यही हमारा ध्येय है । हमारे ग्रीन फ़ील्ड के सम्मानित निवासियों ने हमें आगे भी किसी भी तरह की सहायता के लिये आश्वस्त किया है ।”
छायसा गांव में टीम द्वारा वस्त्रों का वितरण किया गया । जरूरतमंद बाढ़ पीड़ितों ने भी ग्रीन फ़ील्ड कॉलोनी के निवासियों का संकट की घड़ी में सहायता के लिये धन्यवाद किया ।
