Categories
फरीदाबाद

बरसातों के आगमन से पहले ही एनएचपीसी अन्डरपास की समस्या को लेकर आवासीय सुधार मण्डल ने चेताया प्रशासन को ।

27 अप्रैल 2022 : बुधवार :

आज ग्रीनफील्डस कॉलोनी की RWA आवासीय सुधार मण्डल ने एनएचपीसी अन्डरपास पर हर वर्ष होने वाली जलभराव की समस्या को लेकर बड़खल विधानसभा की विधायिका श्रीमती सीमा त्रिखा, स्मार्ट सिटी ceo ias गरिमा मित्तल व FMDA के आला अधिकारियों को इस समस्या के पर्मानेंट निदान के लिए गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा । आवासीय सुधार मण्डल की टीम ने बताया की उन्होंने पिछले साल इस समस्या को लेकर प्रसाशन व उप मुख्य मंत्री दुष्यंत चौटाला जी से इस समस्या की शिकायत की थी । जिस पर कार्यवाही करते हुए 3 महीने के लिए FMDA के द्वारा 50 HP की एक मोटर लगाई गई थी और साथ ही इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए आश्वासन दिया था । लेकिन अभी तक कोई समाधान न होने पर आवासीय सुधार मण्डल ने FMDA के CEO श्री सुधीर राजपाल से फिर गुहार लगाई है ।

Share