अरिहंत जैन की रिपोर्ट : 20 जनवरी 2022
ग्रीनफील्डस कॉलोनी की RWA आवासीय सुधार मंडल (regd) ने ग्रीनफील्डस कॉलोनी स्थित NHPC अंडरपास की बदहाली को सुधारने के लिए आज एक बार फिर MCF का दरवाजा खटखटाया है ।
इस अवसर पर आवासीय सुधार मंडल के प्रधान आचार्य श्री आदित्य शर्मा, उप प्रधान रिटायर्ड लेफ्टिनेंट श्री कामेश्वर पांडेय, सचिव अधिवक्ता सन्नी खंडेलवाल, एकजीक्यूटिव मेम्बर श्री गोपाल कृष्ण, मेंबर विकास वर्मा व श्री प्रद्युत जी ने फरीदाबाद नगर निगम के आला अधिकारियों को लिखित पत्र देकर अवगत करवाया है जिसमे FMDA द्वारा नगर निगम को निर्देशित NHPC अंडरपास समस्या समाधान के लिए निर्धारित 82.60 लाख का प्रोजेक्ट के जल्द से जल्द क्रियान्वन के लिए निवेदन किया गया है ।
सवालों का जबाब देते हुये ASM के सचिव अधिवक्ता सन्नी खंडेलवाल ने बताया कि “अब यह प्रयास ग्रीनफील्डस वासियों की आखिरी उम्मीद है और अगर इस साल अप्रैल तक NHPC अंडरपास पर सीवर ओवरफ्लो की समस्या को खत्म करने के लिए शाषन और प्रशाषन के द्वारा नई पाइप लाइन बिछाने का टेंडर नहीं निकला गया तो ग्रीनफील्डस कॉलोनी की RWA आवासीय सुधार मंडल (redg.) शांति पूर्ण अनिश्चितकालीन धरना व अनशन करने के लिए मजबूरन विवष हो जायेगी ।”
विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 7838430705
वार्ता के दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उनकी संस्था ग्रीनफील्डस कॉलोनी की बेहतरी के लिए बिना थके लगातार प्रयास कर रही है और इसी तरह जारी रखेगी जब तक यहां की हर समस्या का निदान नहीं हो जाता ।
- अब कैसे ग्रीनफील्डवासी जाएंगे रेलवे लाइन के पार । रेलवे ने बाउंड्री लगा बंद किया पैदल रास्ता।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी की 100 फुटा मॉल रोड पर लगभग 40 फुट कब्जे का मामला पहुंचा जनता दरबार।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हुआ पांचवे फीडर का सफल क्रियान्वन ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में कुछ बिल्डरों के द्वारा किए गए बिजली घोटाले का शिकार हुए सैंकड़ों मासूम रेसीडेंट्स ।