आज फरीदाबाद उपायुक्त कार्यालय में नगर निगम फरीदाबाद वार्डबंदी की वार्ड संख्या 1 से लेकर 23 से संबंधित दर्ज अपत्तियों की सुनवाई हुई । इसके सुनवाई के लिए जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव के निर्देश अनुसार बड़खल के एसडीएम पंकज सेतिया, नगर निगम बल्लभगढ़ के संयुक्त आयुक्त अनिल कुमार यादव, डा. नरेश कुमार तथा एचएसवीपी के संपदा अधिकारी अमित कुमार की एक समिति गठित की गई थी । समिति के साथ दुलीचंद शर्मा, श्यामबीर, रवि सिंघला उपस्थित रहे ।
आवासीय सुधार मण्डल ने ग्रीनफील्डस कॉलोनी के विभाजन करने को बताया अनुचित :
ग्रीनफील्डस कॉलोनी की rwa के प्रधान श्री आचार्य आदित्य शर्मा ने मजबूती से ग्रीनफील्डस कॉलोनी की तरफ से जनसंख्या और वोट की गणना के आधार पर तथ्य रखे जिसको समिति अधिकारियों ने संज्ञान में लिया है और इसको ठीक करने का आश्वशान दिया है । उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ग्रीनफील्डस कॉलोनी के प्रस्तावित वार्ड क्षेत्र में बहुत से बाहरी क्षेत्र व बस्तियां जोड़ी गई हैं और ग्रीनफील्डस कॉलोनी के ही B ब्लॉक को तोड़ कर बहुत दूरस्थ ओल्ड फरीदाबाद चौक अन्डर पास तक के एरिया से मिलाया गया है जोकी 10 किलोमीटर दूर है । यह बहुत ही बेतुका और दुर्भावना पूर्ण है ।
ग्रीनफील्डस की RWA के महासचिव अधिवक्ता सन्नी खण्डेलवाल ने भी अपनी बात उठाते हुए समिति को बताया की ग्रीनफील्डस कॉलोनी को 2 वार्डों में तोड़ने के लिए सेक्टर 21 c के 200 घरों को भी बाकी की 800 घरों से अलग किया गया है ताकि ग्रीनफील्डस कॉलोनी के एक हिस्से को ओल्ड फरीदाबाद चौक के क्षेत्र से मिलाया जा सके जो की बहुत ही गलत है । इस पर सेक्टर 21 C की RWA द्वारा बहुत नाराजगी भी प्रकट की गई है । और जिस तरह से वार्डों का परिसीमन हुआ है वह delimitation कानून व “The haryana municipal corporation act, 1994” की धार 6 की उपधारा 3 का सरासर उल्लंघन है और इसके विरुद्ध है । अगर फाइनल नोटफकैशन में इन विसंगतियों को नहीं ठीक किया गया तो माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाना पड़ सकता है ।
इस वार्डबंदी के ड्राफ्ट पर जनता में है भारी रोष और नाराजगी :
इस सुनवाई में मौजूद सभी आवेदकों ने यह आवाज उठाते हुए कहा की अधिकतर वार्डों से बुरी तरह छेड़ छाड़ की गई है और भोगोलिक स्वरूप को बिगड़ा जा रहा है । वार्डबंदी बहुत ही बेतुके तरीके से गई है । कुछ जगह तो 100 मीटर की गली को ही तीन तीन हिस्से में बांटा जा रहा है । कहीं कहीं तो एक ही कॉलोनी व क्षेत्र की गलियों को नक्शे में सीडी नुमा आकार में बाँटा गया है तो कहीं सांप सीडी के खेल की तरह उल्टा-पुलटा परिसीमन कर दिया गया है । वहाँ मौजूद सभी आवेदकों ने माना की इस तरह का परिसीमन जनता के साथ में एक भद्दा मज़ाक स्वरूप है । बड़खल गाँव से आवेदक ने बताया की उनका बड़कल गाँव तीन वार्डों में बाँट दिया गया है और प्रस्तावित 18 नो वार्ड नवादा ग्राम से लेकर वार्ड संख्या 19, 20, 21, 22, व 23 को छलांगते हुए बदरपुर बॉर्डर तक निर्धारित किया गया है जोकी बहुत ही हास्यपद है ।
- अब कैसे ग्रीनफील्डवासी जाएंगे रेलवे लाइन के पार । रेलवे ने बाउंड्री लगा बंद किया पैदल रास्ता।आये दिन NHPC अंडरपास पर जलभराव का होना ग्रीनफील्डस निवासियों के लिए परेशानियों का सबब बन चुका है|… Read more: अब कैसे ग्रीनफील्डवासी जाएंगे रेलवे लाइन के पार । रेलवे ने बाउंड्री लगा बंद किया पैदल रास्ता।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी की 100 फुटा मॉल रोड पर लगभग 40 फुट कब्जे का मामला पहुंचा जनता दरबार।फरीदाबाद के सेक्टर 42, 43 की डिवाइडिंग रोड ग्रीनफील्डस कॉलोनी की 100 फुटा मॉल रोड के नाम से… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी की 100 फुटा मॉल रोड पर लगभग 40 फुट कब्जे का मामला पहुंचा जनता दरबार।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह ।फरीदाबाद के बडख़ल क्षेत्र स्तिथ ग्रीनफील्डस कॉलोनी में अनेकों स्थानों पर 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हुआ पांचवे फीडर का सफल क्रियान्वन ।भाजपा नेत्री श्रीमती श्वेता शर्मा व उनकी टीम के अथक प्रयासों से फरीदाबाद स्थित ग्रीनफील्डस कॉलोनी वासियों को… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हुआ पांचवे फीडर का सफल क्रियान्वन ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में कुछ बिल्डरों के द्वारा किए गए बिजली घोटाले का शिकार हुए सैंकड़ों मासूम रेसीडेंट्स ।ग्रीनफील्डस कॉलोनी में सैंकड़ों निवासियों को मिले बिजली विभाग से नोटिस : पिछले कुछ दिनों के अंतराल के… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी में कुछ बिल्डरों के द्वारा किए गए बिजली घोटाले का शिकार हुए सैंकड़ों मासूम रेसीडेंट्स ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में बिल्डरों द्वारा रेसिडेंट्स का उत्पीड़न करने पर DTP द्वारा चूहा फ्लैटों को किया गया सील।ग्रीनफील्डस कॉलोनी में चूहा फ्लैटों पर जबरदस्त कार्यवाही के चलते DTP विभाग द्वारा बिल्डिंग संख्या B 920 व… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी में बिल्डरों द्वारा रेसिडेंट्स का उत्पीड़न करने पर DTP द्वारा चूहा फ्लैटों को किया गया सील।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी की नव निर्मित मॉल रोड की इंटेरलौकिंग टाइल्स के ऊपर ही अवैध पक्के बोर्ड लगा दुकानदारों ने बिगड़ा कॉलोनी का स्वरूप।फरीदाबाद की पॉश ग्रीनफील्डस कॉलोनी की लाइफ लाइन मॉल रोड का अभी कुछ महीने पहले ही नव निर्माण… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी की नव निर्मित मॉल रोड की इंटेरलौकिंग टाइल्स के ऊपर ही अवैध पक्के बोर्ड लगा दुकानदारों ने बिगड़ा कॉलोनी का स्वरूप।
- ग्रीनफील्ड कॉलोनी में जल्द लगाये जायेंगे बिजली ट्रांसफार्मर्स : श्वेता शर्मा16 जून 2023 : श्वेता शर्मा ने माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी का हार्दिक आभार व्यक्त… Read more: ग्रीनफील्ड कॉलोनी में जल्द लगाये जायेंगे बिजली ट्रांसफार्मर्स : श्वेता शर्मा
- श्वेता शर्मा की मेहनत रंग लाई । ग्रीनफील्डस कॉलोनी को मिला 8 साल से लटका हुआ चौथा फीडर। अब पांचवे फीडर के लिए होगा संघर्ष तेज ।24 मई 2023 : आज भाजपा नेत्री व नवशा फाउंडेशन की चेयरपर्सन ने सेक्टर 46 स्थित बिजली सब… Read more: श्वेता शर्मा की मेहनत रंग लाई । ग्रीनफील्डस कॉलोनी को मिला 8 साल से लटका हुआ चौथा फीडर। अब पांचवे फीडर के लिए होगा संघर्ष तेज ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में जल्द जोड़े जाएंगे चौथे फीडर के तार व नये बिजली ट्रांसफॉर्मरों की कागजी कारवाही भी हो गयी है पूरी: श्वेता शर्मा19 may 2023 : एडवोकेट श्वेता शर्मा चेयरपर्सन नवशा फाउंडेशन व भाजपा नेत्री ने आज DHBVN SE श्री… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी में जल्द जोड़े जाएंगे चौथे फीडर के तार व नये बिजली ट्रांसफॉर्मरों की कागजी कारवाही भी हो गयी है पूरी: श्वेता शर्मा
- ग्रीनफील्डवासियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के फैसले अनुसार एमसीएफ द्वारा ग्रीन फील्ड्स कॉलोनी की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए फरीदाबाद DC को सौंपा ज्ञापन।भाजपा नेत्री श्रीमती श्वेता शर्मा ने फरीदाबाद DC को ज्ञापन सौंप माननीय मुख्यमंत्री जी के 15 अक्टूबर 2022… Read more: ग्रीनफील्डवासियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के फैसले अनुसार एमसीएफ द्वारा ग्रीन फील्ड्स कॉलोनी की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए फरीदाबाद DC को सौंपा ज्ञापन।
- श्वेता शर्मा की मेहनत से ग्रीनफील्डस कॉलोनी को चौथे बिजली फीडर देने के लिए कार्य हुआ चालू।12 अप्रैल 2023 : ग्रीनफील्डस कॉलोनी को वर्षों से लंबित चौथा बिजली फीडर दिलवाने के लिए DHBVN विभाग… Read more: श्वेता शर्मा की मेहनत से ग्रीनफील्डस कॉलोनी को चौथे बिजली फीडर देने के लिए कार्य हुआ चालू।
- ग्रीनफील्डस मॉल रोड का कार्य चल रहा तेजी से। अवासीय सुधार मंडल ग्रीनफील्डस का हुआ सपना साकार।अवासीय सुधार मंडल की कड़ी मेहनत व ग्रीनफील्डस कॉलोनी वासियों के समर्थन से ग्रीनफील्डस की जर्जर मॉल रोड… Read more: ग्रीनफील्डस मॉल रोड का कार्य चल रहा तेजी से। अवासीय सुधार मंडल ग्रीनफील्डस का हुआ सपना साकार।
- जेजेपी प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा ने ग्रीनफील्डस कॉलोनी बिजली सबस्टेशन के टेंडर लिस्टिंग में तेज़ी लाने के लिए चंडीगड़ पहुँच HVPNL MD से की मीटिंग ।श्रीमती श्वेता शर्मा एडवोकेट ने दिनांक 28 फरवरी 2023 को पंचकुला, चंडीगढ़ स्थित HVPNL मुख्य कार्यालय पहुँच HVPNL… Read more: जेजेपी प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा ने ग्रीनफील्डस कॉलोनी बिजली सबस्टेशन के टेंडर लिस्टिंग में तेज़ी लाने के लिए चंडीगड़ पहुँच HVPNL MD से की मीटिंग ।
- ग्रीनफील्ड कॉलोनी के मॉल रोड सीमेंटेड सड़क और एनएचपीसी अन्डरपास जलभराव निदान के टेन्डर में हुआ कार्य आवंटन।25 फरवरी 2023 : आज ग्रीनफील्डस कॉलोनी के मॉल रोड rmc निर्माण व एनएचपीसी उन्डरपास जलभराव सुधार के… Read more: ग्रीनफील्ड कॉलोनी के मॉल रोड सीमेंटेड सड़क और एनएचपीसी अन्डरपास जलभराव निदान के टेन्डर में हुआ कार्य आवंटन।
- जेजेपी प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी में लंबित बिजली कार्यों में देरी होने पर बिजली विभाग को दिया अल्टीमेटम।21 फरवरी 2023 : आज जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा एडवोकेट ने फरीदाबाद बिजली… Read more: जेजेपी प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी में लंबित बिजली कार्यों में देरी होने पर बिजली विभाग को दिया अल्टीमेटम।
- नवशा फाउंडेशन द्वारा फरीदाबाद के दयाल नगर में महिलाओं के लिए किया गया मेडिकल कैम्प का आयोजन।नवशा फाउंडेशन की चेयरपर्सन व जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सचिव एडवोकेट श्वेता शर्मा द्वारा फरीदाबाद के दयालु… Read more: नवशा फाउंडेशन द्वारा फरीदाबाद के दयाल नगर में महिलाओं के लिए किया गया मेडिकल कैम्प का आयोजन।
- आवासीय सुधार मण्डल RWA ग्रीनफील्डस ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास से मनाया 74 वा गणतंत्र दिवस ।आवासीय सुधार मंडल ग्रीनफील्डस कॉलोनी rwa के द्वारा 26 जनवरी, 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन बड़े… Read more: आवासीय सुधार मण्डल RWA ग्रीनफील्डस ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर हर्षोल्लास से मनाया 74 वा गणतंत्र दिवस ।
- जेजेपी प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा ने आज बड़कल क्षेत्र की बिजली के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया व आला अधिकारियों से की चर्चा।श्रीमती श्वेता शर्मा ने आज ग्रीनफील्डस कॉलोनी व बड़कल क्षेत्र की बिजली के कार्यों की प्रगति का जायजा… Read more: जेजेपी प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा ने आज बड़कल क्षेत्र की बिजली के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया व आला अधिकारियों से की चर्चा।
- RE TENDER की पहेली में उलझा ग्रीनफील्डस के मॉल रोड का नव निर्माण। क्षेत्र की बेबस जनता निराश।26/11/22 : ग्रीनफील्डस कॉलोनी के मॉल रोड नव निर्माण व अंडरपास की समस्या के निदान के लिए निविदा… Read more: RE TENDER की पहेली में उलझा ग्रीनफील्डस के मॉल रोड का नव निर्माण। क्षेत्र की बेबस जनता निराश।
- मॉल रोड व NHPC अन्डरपास की समस्या के चलते ग्रीनफील्ड वासियों ने की MCF कमिशनर साहब से भेंट ।आज जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा व जिला सचिव अधिवक्ता सन्नी खण्डेलवाल ने ग्रीनफील्डस… Read more: मॉल रोड व NHPC अन्डरपास की समस्या के चलते ग्रीनफील्ड वासियों ने की MCF कमिशनर साहब से भेंट ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी के टेकओवर के आदेश को पूर्ण करने के लिए MCF ने फण्ड उपलब्ध करने के लिए DG TCP से किया आवेदन।2 नवंबर 22 : आज जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा, ग्रीवेंस कमेटी में टेकओवर… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी के टेकओवर के आदेश को पूर्ण करने के लिए MCF ने फण्ड उपलब्ध करने के लिए DG TCP से किया आवेदन।
- ग्रीनफील्डवासियों ने कॉलोनी के नगर निगम में टेक ओवर होने पर लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को दिया धन्यवाद व बधाई।21/oct/22 आज ग्रीनफील्डस कॉलोनी वसियों ने माननीय उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी के यहाँ एकत्रित होकर श्री… Read more: ग्रीनफील्डवासियों ने कॉलोनी के नगर निगम में टेक ओवर होने पर लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को दिया धन्यवाद व बधाई।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में सब स्टेशन निर्माण के लिये मिली प्रशासनिक स्वीकृति।20 oct 22 : जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा, व जिला सचिव सन्नी खंडेलवाल… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी में सब स्टेशन निर्माण के लिये मिली प्रशासनिक स्वीकृति।
- ग्रीवेंस कमेटी में हुआ फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी के टेकओवर का फैसला।15 october 2022 । जैसा कि जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा, प्रेम कृष्णा आर्य,… Read more: ग्रीवेंस कमेटी में हुआ फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी के टेकओवर का फैसला।
- जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा ने ग्रीनफील्ड कॉलोनी के बिजली सब स्टेशन निर्माण को दिलवाई हरी झंडी ।माननीय उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यन्त चौटाला के द्वारा पिछले महीने दिये गए निर्देश के क्रम में जननायक जनता… Read more: जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा ने ग्रीनफील्ड कॉलोनी के बिजली सब स्टेशन निर्माण को दिलवाई हरी झंडी ।
- माननीय दुष्यंत चौटाला जी के आदेश पर बनी ग्रीनफील्डस टेकओवर कमेटी की MCF कार्यालय में हुई दूसरी बैठक।जैसा कि जननायक जनता पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा, प्रेम कृष्ण आर्य, जिला सचिव सन्नी खण्डेलवाल… Read more: माननीय दुष्यंत चौटाला जी के आदेश पर बनी ग्रीनफील्डस टेकओवर कमेटी की MCF कार्यालय में हुई दूसरी बैठक।
- JJP प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा व ASM ने ग्रीनफील्डस कॉलोनी के लिए होने वाले बिजली कार्यों की प्रगति की अधिकारियों संग की समीक्षा।04 OCT 2022 । फरीदाबाद : आज JJP प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा, जिला सचिव सन्नी खण्डेलवाल व… Read more: JJP प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा व ASM ने ग्रीनफील्डस कॉलोनी के लिए होने वाले बिजली कार्यों की प्रगति की अधिकारियों संग की समीक्षा।
- सूरजकुंड रोड की बदहाल स्तिथि के चलते JJP की प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा व जिला सचिव सन्नी खण्डेलवाल ने डॉ अजय सिंह चौटाला जी से इस टूटी रोड की मरम्मत व नव निर्माण के लिए की मांग ।2 oct 2022 : फरीदाबाद । काफी दिनों से फरीदाबाद का सूरजकुंड रोड बहुत ही बदहाल स्तिथि में… Read more: सूरजकुंड रोड की बदहाल स्तिथि के चलते JJP की प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा व जिला सचिव सन्नी खण्डेलवाल ने डॉ अजय सिंह चौटाला जी से इस टूटी रोड की मरम्मत व नव निर्माण के लिए की मांग ।
- आवासीय सुधार मंडल ने ग्रीन फील्ड्स कॉलोनी के लिए करवाये 11 नए बिजली ट्रांसफार्मरों का आवंटन ।24 मई 2022 : गर्मियों में ओवरलोडिंग की समस्या के चलते ग्रीन फील्ड कॉलोनी के बहुत से स्थानों… Read more: आवासीय सुधार मंडल ने ग्रीन फील्ड्स कॉलोनी के लिए करवाये 11 नए बिजली ट्रांसफार्मरों का आवंटन ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी के एनएचपीसी रेल्वे उन्डरपास पर जलभराव की समस्या के निदान हेतु नगर निगम ने कसी कमर ।10 मई 2022 : ग्रीनफील्डस कॉलोनी आज ग्रीनफील्डस कॉलोनी की RWA आवासीय सुधार मण्डल (regd.) व नगर निगम… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी के एनएचपीसी रेल्वे उन्डरपास पर जलभराव की समस्या के निदान हेतु नगर निगम ने कसी कमर ।
- आवासीय सुधार मण्डल की मेहनत लाएगी रंग। ग्रीनफील्डस का मॉल रोड जल्द होगा सीमेंटेड ।3 मई 2022 : ग्रीनफील्डस कॉलोनी ग्रीनफील्डस कॉलोनी की rwa आवासीय सुधार मण्डल के प्रतिनिधिमंडल ने कुछ दिन… Read more: आवासीय सुधार मण्डल की मेहनत लाएगी रंग। ग्रीनफील्डस का मॉल रोड जल्द होगा सीमेंटेड ।
- बरसातों के आगमन से पहले ही एनएचपीसी अन्डरपास की समस्या को लेकर आवासीय सुधार मण्डल ने चेताया प्रशासन को ।27 अप्रैल 2022 : बुधवार : आज ग्रीनफील्डस कॉलोनी की RWA आवासीय सुधार मण्डल ने एनएचपीसी अन्डरपास पर… Read more: बरसातों के आगमन से पहले ही एनएचपीसी अन्डरपास की समस्या को लेकर आवासीय सुधार मण्डल ने चेताया प्रशासन को ।
- बिजली विभाग ने दी ग्रीनफील्डस कॉलोनी को दो नए पाँचवे और छठवे फीडर को मंजूरी ।13 अप्रैल 2022 : ग्रीनफील्डस कॉलोनी की आर डब्लू ए आवासीय सुधार मण्डल के प्रयासों से आज ग्रीनफील्डस… Read more: बिजली विभाग ने दी ग्रीनफील्डस कॉलोनी को दो नए पाँचवे और छठवे फीडर को मंजूरी ।
- बिजली समस्या के चलते ग्रीनफील्डस की आवासीय सुधार मण्डल ने DHBVN से की पाँचवे और छटे फीडर की मांग ।7 अप्रैल : 2022 आज ग्रीन फील्ड की आरडब्ल्यूए आवासीय सुधार मंडल ने ग्रीनफील्डस कॉलोनी में आने वाले… Read more: बिजली समस्या के चलते ग्रीनफील्डस की आवासीय सुधार मण्डल ने DHBVN से की पाँचवे और छटे फीडर की मांग ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी के B ब्लॉक को वार्ड बंदी में अलग बांटने पर आवासीय सुधार मण्डल ने निकाला विरोध मार्च ।26 मार्च 2022 आज ग्रीनफील्डस कॉलोनी की RWA आवासीय सुधार मण्डल द्वारा ग्रीनफील्डस कॉलोनी के B ब्लॉक को… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी के B ब्लॉक को वार्ड बंदी में अलग बांटने पर आवासीय सुधार मण्डल ने निकाला विरोध मार्च ।
- आवासीय सुधार मण्डल ने निगम की वार्डबंदी की सुनवाई में उठाई ग्रीनफील्डस के A, B और C तीनों ब्लॉक को एक ही वार्ड में रखने की मांग ।आज फरीदाबाद उपायुक्त कार्यालय में नगर निगम फरीदाबाद वार्डबंदी की वार्ड संख्या 1 से लेकर 23 से संबंधित… Read more: आवासीय सुधार मण्डल ने निगम की वार्डबंदी की सुनवाई में उठाई ग्रीनफील्डस के A, B और C तीनों ब्लॉक को एक ही वार्ड में रखने की मांग ।
- ग्रीनफील्डस की RWA आवासीय सुधार मण्डल ने मॉल रोड के निर्माण के लिए माननीय श्री कृष्णपाल जी से लगाई गुहार ।मॉल रोड की जर्जर हालत के चलते आज आवासीय सुधार मण्डल की टीम ने माननीय केन्द्रीय मंत्री व… Read more: ग्रीनफील्डस की RWA आवासीय सुधार मण्डल ने मॉल रोड के निर्माण के लिए माननीय श्री कृष्णपाल जी से लगाई गुहार ।