3 मई 2022 : ग्रीनफील्डस कॉलोनी
ग्रीनफील्डस कॉलोनी की rwa आवासीय सुधार मण्डल के प्रतिनिधिमंडल ने कुछ दिन पहले आदरणीय केन्द्रीय मंत्री श्री कृष्णपल गुर्जर जी से मॉल रोड बनवाने के संदर्भ में मुलाकात की थी । :
इसी संदर्भ में आवासीय सुधार मण्डल ग्रीनफील्डस के प्रधान आचार्य आदित्य शर्मा ने बताया कि आवासीय सुधार मण्डल ( rwa ) की टीम ने केन्द्रीय मंत्री व फरीदाबाद के जनप्रिय सांसद श्री कृष्णपल गुर्जर से ग्रीनफील्डस कॉलोनी की मॉल रोड को सेमेन्टेड बनवाने की गुहार लगाई थी । आदरणीय मंत्री जी श्री कृष्णपल गुर्जर ने सभी प्रसाशनिक अधिकारियों को इस सड़क को सेमेन्टेड सड़क बनवाने के सख्त निर्देश दिए थे ।
इस कार्य पर और तेजी लाते हुए विभाग ने इसके सर्वे के कार्य को और भी तेज कर दिया है और आज ही इस रोड का एस्टीमेट प्रदान करने के लिए आज ही रोड की नपवाई का कार्य कर दिया गया है ।
आवासीय सुधार मण्डल के महासचिव अधिवक्ता सन्नी खण्डेलवाल ने बताया की एनएचपीसी अन्डर पास की जलभराव की समस्या से निजात के लिए dpr बनवाने के लिए जो टेन्डर, दो महीने पहले नगर निगम ने जारी किया था उसका फिर से रीटेन्डर किया गया है और इस बार यह सीवेर लाइन के dpr का कार्य पूर्ण हो जाएगा । इसके बाद ग्रीनवेली गुरुकुल कट से nhpc अन्डरपास तक की नई व बड़े नाप की सीवर लाइन बिछाई जाएगी जिससे एनएचपीसी अन्डर पास की समस्या का हमेशा के लिए स्थायी निदान हो जाएगा, ऐसी उम्मीद है । इस सीवर के पानी को ट्रीट कर बड़खल झील का हिस्सा बनाया जाएगा, जो सूत्रों के हवाले से ऐसा ज्ञात हुया है ।
आवासीय सुधार मण्डल ग्रीनफील्डस के सभी कमेटी मेम्बर्स ने बताया कि asm की टीम जी जान से निस्वार्थ और मानव सेवा भाव से कॉलोनी में विकास के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है और धीरे धीरे अब उनकी मेहनत रंग लाने वाली है । वार्ता के दौरान यह भी बताया की उनकी संस्था का सपना ग्रीनफील्डस कॉलोनी को ncr रीजन की सबसे अच्छी कॉलोनी के रूप में विकसित करवाना है ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनाइजर और बिल्डर की मिलीभगत के चलते 10 परिवारों पर बना घर से बेघर होने का संकट ।फरीदाबाद की पॉश ग्रीनफील्डस कॉलोनी के C 3649 के 10 मासूम परिवारों… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनाइजर और बिल्डर की मिलीभगत के चलते 10 परिवारों पर बना घर से बेघर होने का संकट ।
- ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के 66 केवीए बिजली सब स्टेशन के लिए 66 हजार लाइन की केबल डालने का कार्य हुआ शुरू।भाजपा नेत्री श्वेता शर्मा व उनकी टीम के अथक प्रयास रंग ला… Read more: ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के 66 केवीए बिजली सब स्टेशन के लिए 66 हजार लाइन की केबल डालने का कार्य हुआ शुरू।
- अब कैसे ग्रीनफील्डवासी जाएंगे रेलवे लाइन के पार । रेलवे ने बाउंड्री लगा बंद किया पैदल रास्ता।आये दिन NHPC अंडरपास पर जलभराव का होना ग्रीनफील्डस निवासियों के लिए… Read more: अब कैसे ग्रीनफील्डवासी जाएंगे रेलवे लाइन के पार । रेलवे ने बाउंड्री लगा बंद किया पैदल रास्ता।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी की 100 फुटा मॉल रोड पर लगभग 40 फुट कब्जे का मामला पहुंचा जनता दरबार।फरीदाबाद के सेक्टर 42, 43 की डिवाइडिंग रोड ग्रीनफील्डस कॉलोनी की 100… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी की 100 फुटा मॉल रोड पर लगभग 40 फुट कब्जे का मामला पहुंचा जनता दरबार।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह ।फरीदाबाद के बडख़ल क्षेत्र स्तिथ ग्रीनफील्डस कॉलोनी में अनेकों स्थानों पर 78… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हुआ पांचवे फीडर का सफल क्रियान्वन ।भाजपा नेत्री श्रीमती श्वेता शर्मा व उनकी टीम के अथक प्रयासों से… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हुआ पांचवे फीडर का सफल क्रियान्वन ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में कुछ बिल्डरों के द्वारा किए गए बिजली घोटाले का शिकार हुए सैंकड़ों मासूम रेसीडेंट्स ।ग्रीनफील्डस कॉलोनी में सैंकड़ों निवासियों को मिले बिजली विभाग से नोटिस :… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी में कुछ बिल्डरों के द्वारा किए गए बिजली घोटाले का शिकार हुए सैंकड़ों मासूम रेसीडेंट्स ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में बिल्डरों द्वारा रेसिडेंट्स का उत्पीड़न करने पर DTP द्वारा चूहा फ्लैटों को किया गया सील।ग्रीनफील्डस कॉलोनी में चूहा फ्लैटों पर जबरदस्त कार्यवाही के चलते DTP विभाग… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी में बिल्डरों द्वारा रेसिडेंट्स का उत्पीड़न करने पर DTP द्वारा चूहा फ्लैटों को किया गया सील।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी की नव निर्मित मॉल रोड की इंटेरलौकिंग टाइल्स के ऊपर ही अवैध पक्के बोर्ड लगा दुकानदारों ने बिगड़ा कॉलोनी का स्वरूप।फरीदाबाद की पॉश ग्रीनफील्डस कॉलोनी की लाइफ लाइन मॉल रोड का अभी… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी की नव निर्मित मॉल रोड की इंटेरलौकिंग टाइल्स के ऊपर ही अवैध पक्के बोर्ड लगा दुकानदारों ने बिगड़ा कॉलोनी का स्वरूप।
- ग्रीनफील्ड कॉलोनी में जल्द लगाये जायेंगे बिजली ट्रांसफार्मर्स : श्वेता शर्मा16 जून 2023 : श्वेता शर्मा ने माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल… Read more: ग्रीनफील्ड कॉलोनी में जल्द लगाये जायेंगे बिजली ट्रांसफार्मर्स : श्वेता शर्मा
- श्वेता शर्मा की मेहनत रंग लाई । ग्रीनफील्डस कॉलोनी को मिला 8 साल से लटका हुआ चौथा फीडर। अब पांचवे फीडर के लिए होगा संघर्ष तेज ।24 मई 2023 : आज भाजपा नेत्री व नवशा फाउंडेशन की चेयरपर्सन… Read more: श्वेता शर्मा की मेहनत रंग लाई । ग्रीनफील्डस कॉलोनी को मिला 8 साल से लटका हुआ चौथा फीडर। अब पांचवे फीडर के लिए होगा संघर्ष तेज ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में जल्द जोड़े जाएंगे चौथे फीडर के तार व नये बिजली ट्रांसफॉर्मरों की कागजी कारवाही भी हो गयी है पूरी: श्वेता शर्मा19 may 2023 : एडवोकेट श्वेता शर्मा चेयरपर्सन नवशा फाउंडेशन व भाजपा… Read more: ग्रीनफील्डस कॉलोनी में जल्द जोड़े जाएंगे चौथे फीडर के तार व नये बिजली ट्रांसफॉर्मरों की कागजी कारवाही भी हो गयी है पूरी: श्वेता शर्मा