आज ग्रीनफील्डस कॉलोनी की वेलफ़ेअर एसोसिएशन आवासीय सुधार मण्डल के द्वारा ग्रीनफील्डस कॉलोनी को दो अलग वार्डों में विभाजित किए जाने पर, फरीदाबाद नगर निगम चुनावों से पहले जारी करे गए वार्डबंदी प्रस्ताव को लेकर आपत्ति दर्ज करते हुए रोष व्यक्त किया है ।
फरीदाबाद नगर निगम द्वारा निगम चुनावों से पहले वार्डों का परिसीमन करवाया गया है । नई वार्डबंदी के प्रस्ताव के मुताबिक ग्रीनफील्डस कॉलोनी के a और c ब्लॉक को वार्ड संख्या 22 में रखा है और b ब्लॉक को अलग कर वार्ड संख्या 20 में मिला दिया गया है ।
एसोसिएशन के महासचिव अधिवक्ता सन्नी खण्डेलवाल ने वार्ता के दौरान बताया की हमारी कॉलोनी का विभाजन कर b ब्लॉक को वार्ड संख्या 20 में सेक्टर 21 d आदि दूर फैले क्षेत्र के साथ रखा गया है जोकी भोगोलिक दृष्टि से एकदम अव्यावहारिक है । ऐसी स्तिथी में ग्रीनफील्डस का b ब्लॉक वार्ड संख्या 20 का एक छोटा सा सुदूर हिस्सा बन के रहेगा और हमेशा इसकी उपेक्षा की जाएगी । ना ही कोई पार्षद इस में कोई रुचि लेगा और ना ही यहाँ कोई देख रेख व विकास कार्य के लिए आएगा ।
एसोसिएशन के प्रधान आचार्य आदित्य शर्मा ने बताया की ग्रीनफील्डस कॉलोनी को इस विसंगत और अनुपयुक्त तरीके से दो अलग वार्डों में बांटना बहुत ही गलत है । यह जन भावनाओ के खिलाफ है और इससे ग्रीनफील्डस के b ब्लॉक की जनता में भारी रोष है । साथ ही प्रधान आचार्य आदित्य शर्मा ने प्रशासन से अपील की है की उनकी संस्था के द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्ति को मानते हुए प्रस्तावित वार्डबंदी परिसीमन में सुधार कर आखिर प्रकाशन में समस्त ग्रीनफील्डस कॉलोनी को एक ही वार्ड में रखा जाए ।
PROPOSED DRAFT OF WARDBANDI 2022 FARIDABAD WARD 20,21,22
https://newsworldfaridabad.com/wp-content/uploads/2022/03/ward-20-21-22-in-hindi.pdf
- ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी में किया गया कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी निवासियों ने आगामी गर्मियों से पहले 25 नये बिजली ट्रांसफॉर्मरों लगाने मांग की।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनाइजर और बिल्डर की मिलीभगत के चलते 10 परिवारों पर बना घर से बेघर होने का संकट ।
- ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के 66 केवीए बिजली सब स्टेशन के लिए 66 हजार लाइन की केबल डालने का कार्य हुआ शुरू।
- अब कैसे ग्रीनफील्डवासी जाएंगे रेलवे लाइन के पार । रेलवे ने बाउंड्री लगा बंद किया पैदल रास्ता।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी की 100 फुटा मॉल रोड पर लगभग 40 फुट कब्जे का मामला पहुंचा जनता दरबार।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हुआ पांचवे फीडर का सफल क्रियान्वन ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में कुछ बिल्डरों के द्वारा किए गए बिजली घोटाले का शिकार हुए सैंकड़ों मासूम रेसीडेंट्स ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में बिल्डरों द्वारा रेसिडेंट्स का उत्पीड़न करने पर DTP द्वारा चूहा फ्लैटों को किया गया सील।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी की नव निर्मित मॉल रोड की इंटेरलौकिंग टाइल्स के ऊपर ही अवैध पक्के बोर्ड लगा दुकानदारों ने बिगड़ा कॉलोनी का स्वरूप।
- ग्रीनफील्ड कॉलोनी में जल्द लगाये जायेंगे बिजली ट्रांसफार्मर्स : श्वेता शर्मा
- श्वेता शर्मा की मेहनत रंग लाई । ग्रीनफील्डस कॉलोनी को मिला 8 साल से लटका हुआ चौथा फीडर। अब पांचवे फीडर के लिए होगा संघर्ष तेज ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में जल्द जोड़े जाएंगे चौथे फीडर के तार व नये बिजली ट्रांसफॉर्मरों की कागजी कारवाही भी हो गयी है पूरी: श्वेता शर्मा
- ग्रीनफील्डवासियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के फैसले अनुसार एमसीएफ द्वारा ग्रीन फील्ड्स कॉलोनी की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए फरीदाबाद DC को सौंपा ज्ञापन।
- श्वेता शर्मा की मेहनत से ग्रीनफील्डस कॉलोनी को चौथे बिजली फीडर देने के लिए कार्य हुआ चालू।
- ग्रीनफील्डस मॉल रोड का कार्य चल रहा तेजी से। अवासीय सुधार मंडल ग्रीनफील्डस का हुआ सपना साकार।
- जेजेपी प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा ने ग्रीनफील्डस कॉलोनी बिजली सबस्टेशन के टेंडर लिस्टिंग में तेज़ी लाने के लिए चंडीगड़ पहुँच HVPNL MD से की मीटिंग ।
- ग्रीनफील्ड कॉलोनी के मॉल रोड सीमेंटेड सड़क और एनएचपीसी अन्डरपास जलभराव निदान के टेन्डर में हुआ कार्य आवंटन।
- जेजेपी प्रदेश सचिव श्रीमती श्वेता शर्मा ने ग्रीन फील्ड कॉलोनी में लंबित बिजली कार्यों में देरी होने पर बिजली विभाग को दिया अल्टीमेटम।