आये दिन NHPC अंडरपास पर जलभराव का होना ग्रीनफील्डस निवासियों के लिए परेशानियों का सबब बन चुका है| रेलवे द्वारा नई चारदीवारी बाउंड्री लगाने के बाद अब ग्रीनफील्डस कॉलोनी, ओमैक्स हाउसिंग, ग्रीनवेली अनंगपुर, दयाल नगर, गुरुकुल आदि क्षेत्र के निवासियों के लिए एक अत्यंत गंभीर मुसीबत सामने आ गयी है। रेल की पटरी पार करके आने जाने का रास्ता बिल्कुल बंद हो गया है । NHPC अंडरपास पर जलभराव होने की स्थिति में सैंकड़ों निवासीगण पैदल रेल की पटरी पार करके दूसरी तरफ आना जाना करते थे । लेकिन अब रेलवे की बाउंड्री लगने के बाद , जलभराव के समय रेलवे ट्रैक पार करके पैदल दूसरी तरफ जाने का संकट उत्पन्न हो गया है ।
NHPC अंडरपास पर जलभराव के चलते रेल ट्रैक पार करते समय रेल की चपेट में आने से पिछले 2 दशक में सैंकड़ों लोग घायल हो चुके हैं और कुछ मौतें भी हुई हैं ।
रेलवे की चारदीवारी लगने से ग्रीनफील्डस कॉलोनी में घरों से कूड़ा लेने वालों पर आई मुसीबत :
ग्रीनफील्डस कॉलोनी में घरों से कूड़ा लेने वाले collection वेंडर अपने रिक्शो को रेलवे ट्रैक के पास मंदिर के पीछे रेलवे की जमीन में बने garbage collection point पर खाली करते थे और फिर यहां से बड़े ट्रक से उठान करवाया जाता था । अब इस garbage collection पॉइंट के बंद हो जाने के बाद वेंडर चिंता में आगये हैं । वेंडरों ने वार्ता के दौरान बताया कि अब ग्रीनफील्डस कॉलोनी के घरों से कूड़ा इकठ्ठा करके 37 सेक्टर स्तिथ सरकारी कूड़ा निस्तारण केंद्र पर ले जाना पड़ेगा । इससे वेंडरों का खर्चा बढ़ गया है जिसके चलते उन्होंने garbage collection charge 60 रुपये प्रति माह से बढ़ा कर 100 रुपये प्रति माह करने की मांग की है ।
ADVERTISEMENT :
One reply on “अब कैसे ग्रीनफील्डवासी जाएंगे रेलवे लाइन के पार । रेलवे ने बाउंड्री लगा बंद किया पैदल रास्ता।”
Rs 100/= already changed by garbage collection from individual house in C Block Green field colony Faridabad Haryana