Categories
ग्रीनफील्ड कॉलोनी फरीदाबाद

ग्रीनफील्डस कॉलोनी निवासियों ने आगामी गर्मियों से पहले 25 नये बिजली ट्रांसफॉर्मरों लगाने मांग की।

श्वेता शर्मा व ग्रीनफील्डस निवासियों ने DHBVN SE श्री जितेंद्र ढुल जी से अगले साल के लिए ग्रीनफील्डस कॉलोनी में 25 नये अतिरिक्त बिजली ट्रांसफॉर्मर लगवाने की मांग की है और निवेदन किया है कि ग्रीनफील्डस कॉलोनी की बिजली व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए आगामी गर्मियों के पीक सीजन से पहले नये ट्रांसफॉर्मरों को लगवा दिया जाए।

भाजपा नेत्री व नवशा फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता शर्मा जी ने वार्ता के दौरान बताया कि:

गत गर्मियों के पीक सीजन में ग्रीनफील्डस कॉलोनी के A और B ब्लॉक के निवासियों को अनेकों स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर में ओवरलोडिंग के चलते अत्यधिक बिजली फ्लक्चुएशन व बिजली कटौती का सामना करना पड़ा था ।  ओवरलोडिंग के चलते कई लेनों में रात में 4 से 10 बार तक ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज उड़ने की समस्या रही थी । ओवरलोडिंग के चलते कई ट्रांसफॉर्मर फुक गये थे और कुछ ट्रांसफॉर्मरों में भयंकर आग भी लग गयी थी जिससे ग्रीनफील्डस डेवलपर UIC को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था ।

ग्रीनफील्डस कॉलोनी के समाजसेवी अधिवक्ता श्री सन्नी खण्डेलवाल जी ने वार्ता के दौरान बताया कि:

ग्रीनफील्डस कॉलोनी का विस्तार बहुत तेजी से हो रहा है और सैंकड़ों नये मकान औऱ बन गए हैं । जिससे पहले से ही ओवरलोड चल रहे ट्रांसफॉर्मर पर लोड और भी बढ़ गया है । इसलिए अगली गर्मियों से पहले ही ग्रीनफील्डस कॉलोनी में कम से कम 25- 30 नये ट्रांसफॉर्मर लगवाना अत्यंत आवश्यक है । ग्रीनफील्डस कॉलोनी में प्रति नये कनेक्शन पर बिजली विभाग को 30,000 रुपये जमा करवाये जाते हैं और अब तक लगभग 20 करोड रुपये जमा करवाया जा चुका है ।

साथ में यह भी बताया कि इस बार कि गर्मियों के पीक सीजन में 220 KVA पाली सब स्टेशन में SINGLE सर्किट पर ओवेरलोडिंग होने के चलते इस पर आधारित सेक्टर 46, गुरुकुल सब स्टेशन, 21 D आदि 66 KV सब स्टेशनों पर बार – बार 1 घंटे के कट लेने पड़े थे और जिससे निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था ।  उन्होंने DHBVN व HVPNL के आला अधिकारियों से इस संदर्भ में अतिरिक्त सुचारु व्यवस्था करवाने की भी मांग की है ।


read more :

Loading

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *