ग्रीन फील्ड वासियों ने NHPC अन्डरपास की सीवरलाइन के अंदर लगी हुई दीवार को तुड़वाने व कठोर संघर्ष को याद करते हुए किया श्रीमती श्वेता शर्मा जी, श्री सन्नी खंडेलवाल जी व संघर्षशील रेजिडेंस का धन्यवाद ।
2024 सितंबर महीने की 18 तारीख को FMDA द्वारा NHPC अन्डरपास सीवर लाइन के अंदर लगी दीवार हटाई गई थी । इसके बाद से 27 दिसंबर को हुई ठीक ठाक बारिश का पानी एवं ग्रीनफील्डस कॉलोनी का सीवरेज बिना मोटर चलाये स्वतः ही पाइप लाइन में प्राकृतिक प्रवाह से बुढ़िया नाले की तरफ बह रहा है ।
ग्रीनफील्डस कॉलोनी, ओमैक्स हिल्स, ग्रीन वैली एवं आसपास के क्षेत्र के निवासियों के बीच NHPC अंडरपास पर बारिश के दौरान पानी नहीं भरने का मुद्दा पूरे दिन सोशल मीडिया पर छाया रहा और खासी चर्चा व उत्साह का विषय बना रहा ।
इस मौके पर श्रीमती श्वेता शर्मा जी ने वार्ता के दौरान बताया कि :
यह ग्रीनफील्डस कॉलोनी के लिए बहुत ही खुश खबरी की बात है । उनकी रेजिडेंट्स टीम की मेहनत सफल हो रही है । इस बार अच्छी खासी बारिश होने के बाद भी NHPC अंडरपास पर पानी नहीं भरा ।
वार्ता के दौरान अधिवक्ता श्री सन्नी खंडेलवाल जी ने बताया कि :
वह काफी समय से NHPC अंडरपास पर जलभराव व 24 x 7 होने वाली सीवर ओवर की समस्या के स्थायी समाधान के लिए लगातार अध्ययन कर रहे थे और प्रशासन से गुहार लगा रहे थे । अनुसंधान में साफ तौर पर यह सामने आ रहा था कि इस सीवर लाइन का प्राकृतिक प्रवाह बुढ़िया नाले में है लेकिन फिर भी पाइपलाइन में पानी आगे नहीं जा रहा था और बैक फ्लो हो रहा था ।
सन्नी जी ने बताया कि काफी पुराने लोगों, HUDA व अन्य विभाग के अधिकारियों से गहन बातचीत व चर्चा करके उन्हें यह जानकारी मिली थी कि NHPC अंडरपास की सीवर लाइन 600 mm से अधिक की है । तदोपरांत नवशा फाऊंडेशन द्वारा NHPC अंडरपास की सीवर लाइन को MCF विभाग से FMDA में हस्तांतरण के लिए पत्र दिया गया था ।
लेकिन FMDA के रिकार्ड्स में यह लाइन 450 mm की दर्ज थी जिसकी वजह से यह मामला अटक गया था । इसके बाद MCF के अधिकारियों के सहयोग से, अपनी टीम के साथ, कैमरा की निगरानी में इस लाइन को MCF के सुपर सकर मशीन वाले स्टाफ द्वारा नपाई करवाई जिसमें यह लाइन 600 mm से अधिक की पाई गई थी ।
18 अगस्त 2024
भाजपा नेत्री श्रीमती श्वेता शर्मा जी, चेयरपर्सन नवशा फाउंडेशन ने बताया कि :
शासन और प्रशासन में लगातार follow up करने के परिणामस्वरूप 03 सितंबर 2024 को दिए गए मांग पत्र पर कार्यवाही करते हुए FMDA विभाग द्वारा वेरिफिकेशन के लिए इस लाइन को पुनः नपवाया गया । जिसमें यह लाइन 900 mm की निकली । फलस्वरूप इस लाइन को FMDA द्वारा OWN कर लिया गया जिसके बाद इस सीवर लाइन के जीर्णोद्धार के लिए अति आधुनिक मशीनों को भेजा गया ।
श्रीमती श्वेता शर्मा जी, चेयरपर्सन नवशा फाउंडेशन टीम के द्वारा माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल जी एवं फरीदाबाद के DC साहब को NHPC अंडरपास की सीवर लाइन को FMDA के अधीन करने के लिए दिया था मांग पत्र ।
इस स्तर तक कार्यवाही को लाने के लिए, उनकी नवशा फाउंडेशन टीम ने माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी, आदरणीय जिला उपायुक्त जी, FMDA की समस्त टीम व अधिकारीगण, सहयोग के लिए MCF के अधिकारीगण एवं सपोर्ट के लिए ग्रीनफील्डस कालोनी वासियों व टीम सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है ।
सीवरलाइन सफाई के कार्य शुरू करने में झेलनी पड़ी थी भारी मुश्किलें ।
जैसे ही FMDA विभाग द्वारा कार्य शुरू किया गया और सुपर सकर मशीन का ड्रइवर सीवर चैंबर के अंदर रोका लगाने के लिए उतरा तो फैक्ट्री एरिया वालों द्वारा छोड़ गए भारी मात्रा में केमिकल युक्त खोलते हुए पानी से जल गया और घायल हो गया । इसके बाद विभाग ने फैक्ट्री एरिया वालों से गर्म पानी छोड़ने के लिए मना किया । पुनः फिर जब दूसरा आदमी उसमें उतरा तो फैक्ट्री एरिया वालों द्वारा फिर से खौलता हुआ पानी छोड़ दिया गया और दोबारा एक और आदमी घायल होते-होते बचा । इसके बाद सुपर सकर मशीन के मालिक ने वहां से मशीन वापस ले जाने के लिए बोल दिया जिससे इस कार्य पर संकट के बादल छा गए थे ।
साक्षात्कार के दौरान सन्नी जी ने अपने शब्दों में बताया कि : “15 सितंबर की सुबह जब सुपर सकर मशीन को वापस जाते देखा तो हमारी टीम बहुत ही उदास हो गई थी और मेरी आंखें आंसुओं से भर गई थी । अपनी टीम की महीनों की भागदौड़ को बर्बाद होते देख घबरा गया था क्योंकि मुझे पता था कि अगर एक बार काम अटक गया तो फिर से कई साल लग जाते इसके क्रियान्वन में । उसके बाद हमारी टीम ने संकल्प ले लिया कि जब तक यह कार्य सुचारू रूप से नहीं हो जाएगा हम लोग यहां से नहीं हटेंगे और अपने घर वापस नहीं जायेंगे। जिसकी सूचना हमने अपनी सभी रेजिडेंस को दी । सरकार व विभाग का सहयोग करने के लिए फिर हम सैकड़ो रेजिडेंस फैक्ट्री वालों के खिलाफ वहां पर एकजुट हो गए । फैक्ट्री द्वारा छोड़े जा रहे जहरीले कैमिकल युक्त खोलते हुए पानी की शिकायत हमने रात में ही डीसी साहब से कर दी थी इसके बाद उच्च प्रशासनिक आदेश पर खोलते हुए पानी को बंद करवाने के लिए व हमारी मदद के लिए पुलिस बल भी दिया गया ।
15 september 2024 / 16 september 2024
इस दौरान शुरुआत में कुछ फैक्ट्री वालों ने FMDA के स्टाफ के साथ अभद्रता भी की तोह सभी रेजिडेंट्स ने मिलकर वहां एकजुट होकर प्रशासन का साथ दिया और फैक्ट्री वालों की अभद्रता का विरोध किया। बाद में फैक्ट्री वालों ने हमारी बात मान ली और सहयोग किया जिससे यहां पर सीवर लाइन की पाइप को खाली करके सुखाने का कार्य आगे बढ़ पाया।
सन्नी खण्डेलवाल जी ने बताया कि यह हम सभी रेसीडेंट्स की एकता की शक्ति की जीत थी ।
NHPC अंडरपास की सीवर लाइन के अंदर 2 जगह लगी हुई थी दशकों पुरानी दीवार ।
कार्य आगे बढ़ा और लाइन को सुखा कर संपूर्ण तरह से साफ किया गया । इस लाइन के अंदर 2 जगह दीवार लगी हुई थी और केवल थोड़ा सा पानी आगे जाने के लिए एक होल था । जिसकी वजह से यह सीवरलाइन पूर्ण तरह से चोक हो गई थी । दीवार को तोड़ने के बाद इस लाइन की सम्पूर्ण सफाई की गई ।
इसके बाद सीवरलाइन के अंदर कैमरा से वीडियो ग्राफी कर पूर्ण निरीक्षण किया गया ।
इसके साथ ही बुढ़िया नाले के आखिर वाले चैंबर में बड़ी अर्थ रिमूवर मशीन से भारी मात्रा में गाद निकाली गई ।
पहले रोज 24 घंटे चलती थी मोटर, अब सामान्य बारिश में भी नहीं पड़ी मोटर चलने की जरूरत ।
श्वेता शर्मा जी ने बताया कि हर समय रोजाना मोटरों को चलाने में पहले लाखों रुपए का डीजल खर्च होता था । सीवर लाइन के अंदर से दीवार हटने के बाद बिना कोई मोटर चलाए अपने आप बुढ़िया नाले में नेचुरल फ्लो से सीवर और बारिश का पानी जा रहा है । इससे सरकार व देश के लाखों रुपए की बचत हुई है ।
इस दीवार के कारण लाखों लोगों को वर्षों तक करना पड़ा अथाह परेशानियों का सामना ।
हमेशा बारिश के दौरान व बिना बारिश के भी अक्सर यहां सीवर का पानी भर जाता था जिस कारण लोग रेलवे लाइन को पार करते थे। यहां पर ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है और अनेकों लोग घायल हो चुके हैं ।
NHPC चौक पर बुढ़िया नाले से सीवर लाइन को 33 सेक्टर STP तक जोड़ा जाएगा।
श्रीमती श्वेता शर्मा जी ने बताया है कि उन्होंने तत्कालीन FMDA CEO श्री श्रीनिवासन जी को NHPC चौक से 33 सेक्टर STP तक लाइन बिछाने की मांग की थी । अब इसके लिए FMDA विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है। श्वेता शर्मा जी ने यह भी बताया की NHPC अंडरपास की सीवर लाइन को FMDA के अधीन करवाने के लिए उनकी टीम द्वारा सीएम विंडो में एप्लीकेशन भी फाइल की गई थी ।
क्या कहते हैं ग्रीनफील्ड कॉलोनी के प्रॉपर्टी डीलर :
ग्रीनफील्डस कॉलोनी के प्रॉपर्टी डीलरों का मानना है कि ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के एंट्री प्वाइंट NHPC अंडरपास पर बारिशों में भी पानी नहीं भरने से अब यहां की प्रॉपर्टी की कीमतों में भारी उछाल आना तय है ।
ग्रीनफील्ड कॉलोनी में है उत्सव का माहौल :
ग्रीनफील्ड्स निवासियों व सीनियर सिटीजन्स ने वार्ता करते हुए बताया है कि पहले उनको नरकीय हालातों में रहना पड़ रहा था । बेवजह ही इतनी पीड़ा सहनी पड़ी । अगर यह बेबसी और लाचारी की दीवार NHPC अंडरपास की सीवर लाइन से पहले ही हटा दी जाती तो कई लोगों की जान बच सकती थी और पिछले 15 सालों में सैंकड़ों गाड़िया व छोटे बच्चों की स्कूल बस नहीं डूबती । NHPC अंडरपास बंद होने के कारण 10 किलोमीटर घूम कर आना पड़ता था । और फिर सूरजकुंड रोड के अनंगपुर चौक पर जाम लग जाता था जिसमें घंटों घंटों निवासी फसे रहते थे । कभी कभी सर्विस करने वाले निवासियों को ऑफिस में ही रुकना पड़ता था । ग्रीनफील्डस कॉलोनी के एक सीनियर सिटीजन ने यह भी बताया कि NHPC अंडरपास पर दैनिक जलभराव के कारण लगने वाले जाम के चलते,ऑफिस देरी से पहुंचने पर उनके बेटे की नौकरी छूट गई थी ।
इस समस्या से निजात मिलने कि उपलब्धि पर सीनियर सिटीजन्स ने बिना थके अथक प्रयास व संघर्ष करने के लिए श्रीमती श्वेता शर्मा जी, अधिवक्ता श्री सन्नी खंडेलवाल जी, उनकी समस्त टीम व धरने पर बैठने वाले सभी संघर्षशील रेजिडेंट्स को धन्यवाद व आशीर्वाद दिया है ।
- NHPC अंडरपास पर बारिश में नहीं हुआ जलभराव।सीवरलाइन के अंदर लगी दीवार टूटने से हासिल हुई बड़ी सफलता ।
- ग्रीनफील्ड्स के मॉल रोड पर रेजिडेंशियल एरिया में चल रही दुकानों पर डीटीपी विभाग ने की सीलिंग की कार्यवाही ।
- ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी में किया गया कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी निवासियों ने आगामी गर्मियों से पहले 25 नये बिजली ट्रांसफॉर्मरों लगाने मांग की।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनाइजर और बिल्डर की मिलीभगत के चलते 10 परिवारों पर बना घर से बेघर होने का संकट ।
- ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के 66 केवीए बिजली सब स्टेशन के लिए 66 हजार लाइन की केबल डालने का कार्य हुआ शुरू।
- अब कैसे ग्रीनफील्डवासी जाएंगे रेलवे लाइन के पार । रेलवे ने बाउंड्री लगा बंद किया पैदल रास्ता।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी की 100 फुटा मॉल रोड पर लगभग 40 फुट कब्जे का मामला पहुंचा जनता दरबार।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हुआ पांचवे फीडर का सफल क्रियान्वन ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में कुछ बिल्डरों के द्वारा किए गए बिजली घोटाले का शिकार हुए सैंकड़ों मासूम रेसीडेंट्स ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में बिल्डरों द्वारा रेसिडेंट्स का उत्पीड़न करने पर DTP द्वारा चूहा फ्लैटों को किया गया सील।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी की नव निर्मित मॉल रोड की इंटेरलौकिंग टाइल्स के ऊपर ही अवैध पक्के बोर्ड लगा दुकानदारों ने बिगड़ा कॉलोनी का स्वरूप।
- ग्रीनफील्ड कॉलोनी में जल्द लगाये जायेंगे बिजली ट्रांसफार्मर्स : श्वेता शर्मा
- श्वेता शर्मा की मेहनत रंग लाई । ग्रीनफील्डस कॉलोनी को मिला 8 साल से लटका हुआ चौथा फीडर। अब पांचवे फीडर के लिए होगा संघर्ष तेज ।
- ग्रीनफील्डस कॉलोनी में जल्द जोड़े जाएंगे चौथे फीडर के तार व नये बिजली ट्रांसफॉर्मरों की कागजी कारवाही भी हो गयी है पूरी: श्वेता शर्मा
- ग्रीनफील्डवासियों ने माननीय मुख्यमंत्री जी के फैसले अनुसार एमसीएफ द्वारा ग्रीन फील्ड्स कॉलोनी की जर्जर सड़कों के निर्माण के लिए फरीदाबाद DC को सौंपा ज्ञापन।
- श्वेता शर्मा की मेहनत से ग्रीनफील्डस कॉलोनी को चौथे बिजली फीडर देने के लिए कार्य हुआ चालू।
- ग्रीनफील्डस मॉल रोड का कार्य चल रहा तेजी से। अवासीय सुधार मंडल ग्रीनफील्डस का हुआ सपना साकार।
- जेजेपी प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा ने ग्रीनफील्डस कॉलोनी बिजली सबस्टेशन के टेंडर लिस्टिंग में तेज़ी लाने के लिए चंडीगड़ पहुँच HVPNL MD से की मीटिंग ।