Categories
फरीदाबाद

ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के 66 केवीए बिजली सब स्टेशन के लिए 66 हजार लाइन की केबल डालने का कार्य हुआ शुरू।

भाजपा नेत्री श्वेता शर्मा व उनकी टीम के अथक प्रयास रंग ला रहे हैं । फरीदाबाद की ग्रीनफील्डस कॉलोनी में 66 केवीए बिजली सब स्टेशन का निर्माण व केबल डालने का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।
श्वेता शर्मा जी ने माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी, हरियाणा के बिजली मंत्री माननीय श्री अनिल विज जी, बड़खल के विधायक माननीय श्री धनेश अदलखा जी का आभार व्यक्त किया है ।

वर्ष 2014 से लंबित था ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी का 66 केवीए बिजली सब स्टेशन का निर्माण :

श्वेता शर्मा जी द्वारा वर्ष 2022 में अक्टूबर माह में ग्रीनफील्ड्स निवासियों की 66 kv बिजली sub station की समस्या को लेकर चंडीगढ़ मुख्यालय स्तिथ आला अधिकारियों से मीटिंग की गई थी जिसमें उन्होंने 8 साल से लंबित ग्रीनफील्डस कॉलोनी के 66 kv सब स्टेशन का WTD से अप्रूवल दिलवा कर ग्रीनफील्डस के 66 kv sub सब स्टेशन निर्माण में आ रही रुकावटों को दूर करवाया था । अब इस 66 kv सब स्टेशन का कार्य बहुत तेज़ी से चल रहा है जोकि टेंडर की शर्तों के अनुसार मई 2025 तक पूर्ण होना है ।

श्रीमती श्वेता शर्मा जी ने वार्ता के दौरान बताया कि :

वह अपनी रेजिडेंट्स टीम के साथ लगातार सब स्टेशन के कार्य का मौका मुआयना कर रही हैं और कार्य में आने वाली हर अड़चन को दूर करवाने के लिए प्रयासरत हैं । इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में वन विभाग को इस सब स्टेशन के निर्माण कार्य में बाधक बने पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ज्ञापन दिया है । यह भी बताया कि उन्होंने अगली गर्मियों के शुरू होने से पहले ही ग्रीनफील्डस कॉलोनी में कम से कम 25-30 नये अतिरिक्त बिजली ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए आला अधिकारियों से मांग की है ताकि ट्रांसफार्मरों के बार बार फ्यूज़ उड़ने व फ्लक्चूऐशन की समस्या से निजात मिल सके ।

ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी रेजिडेंट्स प्रतिनिधि श्री सन्नी खंडेलवाल एडवोकेट ने वार्ता के दौरान बताया कि :

2013 में माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से ग्रीनफील्ड्स कॉलोनी के सब स्टेशन निर्माण के लिए आदेश हुए थे । जिसके लिए 8 करोड़ रुपए की राशि HVPNL में जमा करवानी थी ।
निवासियों द्वारा 2013 में दिये गए प्रति नए कनेक्शन 30,000 रुपए से जब तक यह राशि जमा जुड़ती थी तब तक सब स्टेशन की लागत और बढ़ती चली जाती थी जिस वजह से सब स्टेशन का निर्माण शुरू नहीं हो रहा था । सब स्टेशन के संदर्भ में 2013 व 2017 में UIC, DHBVN, HVPNL की मीटिंग हुई थी जिसमें HVPNL ने सब स्टेशन निर्माण की पूर्ण राशि एक मुश्त जमा करवाने की शर्त रखी थी लेकिन जब तक 30,000 के ड्राफ्ट से जो लागत की राशि जुड़ती थी तब तक सब स्टेशन की लागत और बढ़ जाती थी । जिससे सब स्टेशन का बनना टलता चला गया और निर्माण कार्य चालू नहीं हो पा रहा था । वार्ता में यह भी बताया कि इस अड़चन को हटवाने के लिए आदरणीय श्वेता शर्मा जी ने चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में HVPNL के MD से मीटिंग कर पार्ट पेमेंट में ही ग्रीनफील्ड्स बिजली सब स्टेशन को WTD से अप्रूवल दिलवाया दिया जिसके बाद सब स्टेशन की टेंडर प्रक्रिया व निर्माण कार्य संभव हो पाया है ।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि आदरणीय श्वेता शर्मा जी, सन्नी खण्डेलवाल जी व उनकी रेसीडेंट्स टीम ने ग्रीनफील्डस कॉलोनी में चौथे, पाँचवे बिजली फीडर, बिजली ट्रांसफार्मरों के क्रियान्वयन के लिए लगातार कड़ा संघर्ष किया है जिससे कॉलोनी की बिजली समस्या में काफी राहत मिली है । 66 kv बिजली सब स्टेशन के निर्माण कार्य चलने के लिए ग्रीनफील्डस कोलोनीवासियों ने श्वेता शर्मा जी व उनकी रेसीडेंट्स टीम द्वारा बिजली विभाग में लगातार मीटिंग, follow up व अथक प्रयासों के लिए सराहना करते हुए धन्यवाद किया है ।

Share