Categories
ग्रीनफील्ड कॉलोनी फरीदाबाद

ग्रीनफील्डस कॉलोनी में हर्षोल्लास से मनाया गया 78 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह ।

फरीदाबाद के बडख़ल क्षेत्र स्तिथ ग्रीनफील्डस कॉलोनी में अनेकों स्थानों पर 78 वे स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन हुआ ।

ग्रीनफील्डस कॉलोनी के सी ब्लॉक की कोकिला वाटिका में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों व देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर हरियाणा  प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा, सोशल मीडिया संयोजक व नवशा फाउंडेशन की चेयरपर्सन  श्रीमती श्वेता शर्मा को मुख्य अतिथि बतौर आमंत्रित कर सम्मानित किया । ए ब्लॉक स्थित प्रेम वाटिका में स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष में देशभक्ति कार्यक्रमों के साथ बच्चों कि प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया ।  श्रीमती श्वेता शर्मा जी ने पुरस्कार वितरित कर प्रतियोगी बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।

संबोधन के दौरान श्रीमती श्वेता शर्मा जी ने बताया कि आज हम स्वतंत्र भारत में सांस ले पा रहे हैं, तो इसका श्रेय उन असंख्य क्रांतिकारियों को जाता है, जो “भारत माता की जय” के नारे के साथ हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए थे। आज हम सभी को मिलकर अपने भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए एकजुट होकर जन समस्याओं के खात्मे के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास करने होंगे । साथ ही हमारे सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों की रक्षा के लिए अपने कर्तव्यों को भी याद रखना होगा।

Kokila Vatika, Badkhal Vidhan Sabha Constituency, Faridabad :

Prem Vatika, Badkhal Vidhan Sabha Constituency, Faridabad :

ADVERTISEMENT :

Independence Day Sale 🇮🇳

Get 15 DAYS extra on your MONTHLY membership.
30 Days + 15 Days = 45 Days

Hurry up, offer valid for limited period only/

AVAIL THE INAUGURAL DISCOUNT
Newly Opened Gym in A-BLOCK Green Fields Colony


  • Celebrity Trainer
  • Sports Nutritionist – Rajasthan Royal (IPL)
  • Open Terrace Group Classes – Yoga, Zumba, Kick Boxing & many more
  • Science Based Workout Plans
  • Safe Atmosphere
  • Get welcomed on Every Sunday by a FURRY BUDDY 🐶

Contact Us : +91 9910675599
A – 1689, 2nd Floor, A Block, Commercial Market,
Greenfields colony, Faridabad.

Share