आज ग्रीनफील्डस कॉलोनी की डेवलपर अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी द्वारा ग्रीनफील्डस के सभी मुख्य मार्ग व मॉल से अवैध झुग्गियां, ठेले आदि अवैध अतिक्रमण को JCB मशीन से हटवाया गया है । कंपनी अधिकारियों ने बताया है कि यह अभी आगे कई दिन तक लगातार चलता रहेगा ।
ग्रीनफील्डस कॉलोनी वासियों ने वार्ता में बताया कि यहां रेजिडेंट्स के द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए DTP विभाग व जिला प्रशासन को लगातार सैकड़ों की संख्या में मेल किये जा रहे थे व कई बार लिखित पत्र भी दिए जा चुके हैं । इसके साथ ही फरीदाबाद के न्यूज पोर्टलों के माध्यम से यहाँ के निवासिगण सड़क पर से इन अवैध अतिक्रमण व रास्ते में रुकावट कर रहे बोर्डों को हटाने की मांग कर रहे थे ।
इन शिकायतों के निवारण के लिए जिला प्रशासन ने कॉलोनाइजर UIC को कॉलोनी की सभी सड़कों से अवैध अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश किए हैं । जिस पर UIC के द्वारा अब यह तोडफोड की कार्यवाही अमल में लाई गई है । निवासियों ने यह भी बताया कि अगर अब इन अवैध ठेले, झोपड़ियों आदि को दोबारा से लगाया गया तो फिर से जिला प्रशासन को मेल व पत्रों के माध्यम से अवगत करवाया जाएगा और सख्त कार्यवाही की गुहार लगाई जाएगी ।
अभी कुछ माह पूर्व DTP इन्फोर्समेंट द्वारा मॉल रोड पर अवैध रूप से रिहायशी में चल रही कमर्शियल दुकानों पर कार्यवाही के लिए लगभग 200 नोटिस चस्पा किए गए थे ।
कमर्शियल मार्केट वालों को मिलेगा फायदा :
जगह जगह ठेले आदि लगने से ग्रीनफील्डस कॉलोनी की कमर्शियल मार्केट उठ नहीं पा रही थी । अब निवासियों को कमर्शियल दुकानों से समान खरीदना पड़ेगा जिससे कमर्शियल मार्केट में रौनक बढ़ जाएगी ।










2 replies on “ग्रीनफील्डस कॉलोनी में अर्बन इम्प्रूवमेंट कंपनी द्वारा चलाया गया अवैध अतिक्रमण के खिलाफ तोड़फोड़ अभियान ।”
Sir
Good work is good .
Bhot umid hai aap se
Aap ka kuch nahi jaaiga
Yogi ban jao .
Cha jaao …
.underpass ka bhi karo.kaam karoge log bhot pyaar denge
Thx
.
Sir
Good work is good .
Bhot umid hai aap se
Aap ka kuch nahi jaaiga
Yogi ban jao .
Cha jaao …
.underpass ka bhi karo.kaam karoge log bhot pyaar denge
No have not said any yhing earliear
.